Indian NewsMedical College

खुशखबरी! उत्तर प्रदेश में इसी सत्र से बढ़ेंगी एमबीबीएस की 700 सीटें, इन सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश में इस शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की 700 सीटें बढ़ने वाली हैं. राज्य के 7 जिलों में नये मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन होने जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें बढ़ने वाली हैं। 100 या 200 नहीं, बल्कि यूपी में एमबीबीएस की कुल 700 सीटें इसी शैक्षणिक सत्र से बढ़ रही हैं। खुद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस बारे में जानकारी दी है। नीट 2021 रिजल्ट की घोषणा में अभी वक्त है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परिणाम की तारीख अभी नहीं बताई है। लेकिन इससे पहले इस साल नीट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी आ गई है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश में 7 नये मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। ये मेडिकल कॉलेज राज्य के सात अलग-अलग जिलों में खुल रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी यूपी के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar UP) में होंगे। वहां नवनिर्मित माधव प्रसाद त्रिपाठी स्टेट ऑटोनोमस मेडिकल कॉलेज (Madhav Prasad Tripathi Medical College) में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं से नरेंद्र मोदी सभी सात मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें – AACCC, BoGGCH, CCIM.. नीट रिजल्ट से पहले जान लें इन संकेतों के मतलब, NTA ने जारी की है लिस्ट

किन जिलों में हैं ये 7 मेडिकल कॉलेज

सिद्धार्थनगर – माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज
देवरिया –  महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज
गाजीपुर – महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज
मिर्जापुर – मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज
प्रतापगढ़ – डॉ सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज
एटा – वीरांगना अवंति बाई लोधी मेडिकल कॉलेज
एक अन्य मेडिकल कॉलेज हरदोई में बनाया गया है

इन सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी साल से एडमिशन शुरू हो रहे हैं। यानी इस बार नीट क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा। नीट 2021 काउंसलिंग (NEET Counselling 2021) में इन नये कॉलेजों की सीटें भी जुड़ेंगी।

AIIMS भी जल्द

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी में नये मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन की जानकारी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘गोरखपुर-बस्ती जोन में अब तक सिर्फ एक बीआरडी मेडिकल कॉलेज था। लेकिन अब जल्द ही एम्स (AIIMS) भी तैयार हो जाएगा। उम्मीद है कि अगले डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का भी उद्घाटन करेंगे।’

गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कुछ अन्य राज्यों में भी नये मेडिकल खोले गये हैं। जिस कारण एमबीबीएस की कई सीटें बढ़ी हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button