सात जुलाई से शुरू होंगी गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, ये रही पूरी डीटेल
गोरखपुर. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बची हुईं परीक्षाएं सात जुलाई से शुरू होंगी और आठ अगस्त तक चलेंगी. परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने टाइम टेबल जारी कर दिया है. स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक तथा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होंगी. परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कोरोना के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा प्रथम पाली में कराने का निर्णय लिया है. द्वितीय पाली में स्नातक द्वितीय वर्ष के साथ स्नातक प्रथम वर्ष के कम छात्र संख्या वाले प्रश्नपत्रों की परीक्षा कराई जाएगी. स्नातक द्वितीय वर्ष के जिस प्रश्नपत्र में छात्रों की संख्या कम है उनके साथ प्रथम वर्ष के अधिक छात्र संख्या वाले प्रश्नपत्र कराए जाएंगे, ताकि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
बीते शुक्रवार को मुख्य सचिव ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थाओं को वार्षिक परीक्षाओं को लेकर निर्देश देते हुए स्पष्ट किया था कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में 30 जून के बाद परीक्षाएं आरंभ की जाएगी। कोरोना को लेकर शासन ने गाइड लाइन जारी करते हुए परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से ही गोरखपुर विवि ने परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी।
यदि कोई छात्र कोरोना संक्रमित रहता है और परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है, तो उसे सक्षम चिकित्साधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर अंक सुधार की परीक्षा में संस्थागत छात्र के रूप में परीक्षा में शामिल किया जाएगा। परीक्षा के समय यदि किसी छात्र को सर्दी-जुकाम की शिकायत मिलती है तो उसकी परीक्षा अलग कक्ष में कराई जाएगी। 29 जून को बीएड की परीक्षा को देखते हुए 15 से 20 अगस्त के बीच परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।