गोरखपुर: कोरोना से बंद विश्वविद्यालय में व्हाट्सऐप से पढ़ाई कर रहे छात्र
गोरखपुर. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के खतरे से बचाव के मद्देनजर बंद गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों शिक्षकों ने व्हाट्स-एप क्लास देना शुरू कर दिया है. इसमें शिक्षक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन(पीपीटी) व वीडियो के जरिए पढ़ा रहे हैं.
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य बंद चल रहा है. विश्वविद्यालय को दो अप्रैल तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में परास्नातक की पढ़ाई सेमेस्टर से होती है. हर छह महीने बाद परीक्षा होती है. ऐसे में परास्नातक छात्रों के भविष्य को देखते हुए भौतिक विज्ञान, गणित व जीव विज्ञान विभाग के कुछ शिक्षकों ने व्हाट्सएप क्लास शुरू की है.
प्रयोग के तौर पर इसे एमएससी-प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ शुरू किया गया है. इनका दूसरा सेमेस्टर चल रहा है. इस क्लास में बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. उन्हें व्हाट्सएप पर पीपीटी और वीडियो के जरिए टॉपिक पढ़ाए जा रहे हैं. एक टॉपिक पूरा होने के बाद छात्रों से सवाल-जवाब के सत्र भी हो रहे हैं. छात्रों के सवालों के जवाब शिक्षक ही दे रहे हैं.
विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो. निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय बंद है. ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह पहल की गई है. इसमें छात्रों को विषय-वार व्हाट्सएप समूह बनाकर जोड़ा गया है. इस समूह में शिक्षक भी हैं. छात्रों को अलग-अलग टॉपिक पर सबसे पहले शिक्षक जानकारी दे रहे हैं. यह जानकारी पीपीटी और वीडियो के जरिए विद्यार्थियों को दी जा रही है. इसके बाद एक सत्र सवाल-जवाब का चल रहा है.
साभार- दैनिक हिंदुस्तान