वेबकास्टिंग की मदद से होगी गोरखपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों की निगरानी
गोरखपुर. इस साल विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं में परीक्षार्थियों पर इस बार ऑनलाइन वीडियो के जरिए निगरानी रखी जाएगी। मीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इन कैमरों में वायस रिकॉर्डर भी लगाया जाएगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी किसी भी महाविद्यालय के किसी भी परीक्षा कक्ष की निगरानी अपने कमरे में बैठे-बैठे ही कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रत्येक जिले में परीक्षा के केंद्रों के पर्यवेक्षण के लिए एक प्रशासनिक अधिकारी को नामित करेंगे।
विश्वविद्यालय और इससे जुड़े महाविद्यालय प्रशासन वेबकास्टिंग के लिए सीसीटीवी कैमरों को राउटर से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षाओं के लिए अभी तक परीक्षा कक्ष की निगरानी में सीसीटीवी कैमरे तो लगाए जाते थे लेकिन इनकी वीडियो संबंधित विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) में ही रह जाती थी। इस बार शासन ने इन सीसीटीवी कैमरों को वेब कास्टिंग तकनीक से जोड़ने का फैसला किया है।
इसके तहत प्रत्येक परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे वायस रिकॉर्डर और राउटर (इंटरनेट के जरिए डेटा आदान प्रदान करने वाला उपकरण) से जोड़े जाएंगे। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन आर रमेश कुमार की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।