TET के चलते टली गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, जानें नई तारीख
गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 8 जनवरी को होने वाली टीईटी की परीक्षा के चलते एक दिन के लिए अपने यहां होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, अब एमएससी एजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अब 22 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक और बीएससी एजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 29 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक पहले से निर्धारित केन्द्रों पर होंगी।
बीए एलएलबी व एलएलएम की परीक्षाएं 16 से
गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को बीए एलएलबी व एलएलएम की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके अनुसार बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी को समाप्त होंगी। एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 27 जनवरी तक व एलएलएम भाग दो की परीक्षाएं 16 से 23 जनवरी तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होंगी।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए स्नातक व परास्नतक के परीक्षा फॉर्म 15 जनवरी की रात 12 बजे तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। नेट बैंकिंग से परीक्षा शुल्क जमा करने भी यही अंतिम तिथि है। प्राइवेट, अंक सुधार, अंक सुधार, एक्स व एक विषय के परीक्षा फॉर्म भी 15 जनवरी तक भरे जा सकते हैं।