Indian NewsMedical College

ओडिशा सरकार NEET परीक्षार्थियों को मुहैया कराया मुफ्त परिवहन व आवास सुविधा

राज्य के सात शहरों में 83 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन

नई दिल्ली।

देशभर में 13 सितंबर यानी आज मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित की गयी। नीट परीक्षा के मद्देनजर राज्यों ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों के साथ परिवहन में भी ढील दी। कोरोना महामारी के बीच ओडिशा सरकार ने 13 सितम्बर को होने वाली नीट प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क परिवहन और आवास सुविधा प्रदान किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। रविवार को राज्य के सात शहरों में 83 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 37,459 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

यहां पढ़ें – बिटसैट के प्रवेश पत्र जारी, आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें प्रवेश पत्र

नि:शुल्क सरकारी बसें उपलब्ध रहीं –

नीट की राज्य नोडल अधिकारी पॉली पटनायक ने कहा, ”राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए नि:शुल्क परिवहन और आवास सुविधा का इंतजाम किया। उम्मीदवारों को विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और लाने के लिए नि:शुल्क सरकारी बसें उपलब्ध रहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button