Student Union/Alumni

बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट कर राहत दे सरकार : NSUI

रामपुर (हिमाचल)। शिक्षा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर रामपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर की अगुवाई में सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रामपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भी भेजा। एनएसयूआई ने चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर छात्रों की मांगों को लेकर कोई उचित फैसला नहीं लिया जाता तो उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

रामपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर पुराने बस अड्डे से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रामपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में एनएसयूआई ने कहा कि कोरोना संकट के चलते प्रदेश के हजारों छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं प्रभावित हो गई हैं, जिसे देखते हुए सरकार को बिना परीक्षा के ही प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें –  चौ. चरण सिंह विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने की अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी प्रोन्नत करने की मांग

अंतिम वर्ष के छात्रों को पिछली परफारर्मेंस के आधार पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत अंक दिए जाने चाहिए। प्रदेश विवि में एफिलिएशन, इंस्पेक्शन और कंटीन्यूएशन फीस के साथ-साथ अतिरिक्त 18 प्रतिशत जीएसटी के फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए। इससे छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। वहीं कार्यकर्ताओं ने रामपुर कॉलेज में नियमित प्राचार्य की तैनाती करने और कॉलेज में रिक्त पड़े स्टाफ को जल्द भरने की मांग की है। वहीं इकाई ने चेताया कि जब तक छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए जाते, तब तक कोई भी छात्र पीटीए फंड जमा नहीं करेगा। इकाई ने पूर्व पीटीए कमेटी की निष्पक्ष जांच करने की भी मांग की है। इकाई ने चेताया कि यदि जल्द ही छात्रों की इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर, रामपुर इकाई अध्यक्ष सूरज जोंगा, जिला सचिव विक्रम राणा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई राहुल सोनी, नितेश, सुरुचि, हिमांशु, तरुण, विजय, विक्की, अखिल, सुजाता, राहुल सहित अन्य मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button