चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 190 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
CCSU MEERUT CONVOCATION CEREMONY
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया।समारोह में कुल 190 छात्र-छात्राओ को गोल्ड मेडल/उपाधि विभिन्न संकायो में दिये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख कलश जल भरण कर किया गया।
वर्ष 2023 का कुलाधिपति स्वर्ण पदक चिकित्सा संकाय की प्रियंका मिश्रा व डा शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक वाणिज्य संकाय की आरजू को दिया गया। किसान ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित पुरस्कारों में चौ चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार में बीएससी कृषि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हिमांशु सैनी तथा बीएससी कृषि में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दीपक कुमार को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कुलपति संगीता शुक्ला उपस्थित रहीं।
65 प्रायोजित स्वर्ण पदक मिले
विवि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं पदक प्रमाण पत्र दिये गये जिनमें अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक अमीषा पटेल, मुरारी लाल माहेश्वरी मेमोरियल स्वर्ण पदक मुस्कान को दिया गया। विवि परिसर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 छात्र-छात्राओं को प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र दिये गये जिसमें एमए (अर्थशास्त्र) में रितिका, एमए (समाज शास्त्र) में हर्षिता, एमएससी (जन्तु विज्ञान) में अभिलाषा चौधरी तथा एमए (राजनीति विज्ञान) में भावना को दिया गया। महाविद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 छात्र-छात्राओ को प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र दिये गये जिनमें एमए (समाजशास्त्र) में रूबी तथा एमए (अर्थशास्त्र) में सुम्मैया जहीर सैफी को दिया गया। कुल 65 प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र दिये गये.
ये हैं कुछ फोटो