गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, निर्णय का हुआ विरोध
देहरादून।
उत्तराखंड में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय मे इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया गया है जिसका जमकर विरोध शुरू हो गया है। पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह मतोलिया ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि देश के नामचीन विश्वविद्यालय की ओर से आगामी वर्ष 2020-21 के लिये प्रवेश परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। विवि ने मैरिट को आधार बनाकर प्रवेश देने का निर्णय लिया है। पत्र में आगे कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट आदेश पर हाल ही में अखिल भारतीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाएं संचालित की गयी हैं। इन परीक्षाओं में लाखों छात्र परीक्षा में भाग लेते हैं लेकिन मात्र कुछ हजारों में परीक्षा आयोजित करने वाला विवि कोविड का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। सालभर से प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ भेदभाव है। उनके हितों पर कुठाराघात है।
यहां पढ़ें – इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने किये यूजी, पीजी प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी
राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग –
बताते चलें कि उन्होंने कहा, विवि यदि अपना हठधर्मिता वाला रवैया नहीं छोड़ता है तो उन्हें अदालत का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है। बता दें की कोरोना महामारी के चलते अनेकों कॉलेजों और विश्वविद्यालयों मे बिना प्रवेश परीक्षा लिए ही मेरिट के आधार पर प्रवेश दे दिया गया है।