आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की जमीन खरीद को मंजूरी, 19.13 करोड़ रुपए जारी
आजमगढ़, राज्य विश्वविद्यालय के लिए आज़मगढ़ सदर तहसील के मोहब्ब्तपुर में रास्ते और परिसर के लिए आवश्यक भूमि खरीद के लिए शासन ने 19.13 करोड़ की वित्तीय मंजूरी दे दी है. शासन का पत्र मिलने का बाद, जिला प्रशासन की ओर इस दिशा में कार्रवाई जल्द शुरू करने की बात कही जा रही है. जमीन खरीद होने के बाद भी जल्द ही निर्माण भी शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार की ओर से जनपद में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई थी. शासन की ओर से विवि की स्थापना के लिए 50 एकड़ नि:शुल्क भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सदर तहसील के मोहब्बतपुर में विवि की स्थापना के लिए भूमि तलाश की गई. यहां लगभग 38 एकड़ (14.801 हेक्टेयर) ग्राम सभा की भूमि विश्वविद्यालय के नाम की जा चुकी है. विवि के लिए शेष आवश्यक भूमि के लिए 6.49546 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदी जानी है. इसमें महलिया और दौलतपुर में रास्ते के लिए 1.7246 हेक्टेयर भूमि खरीदनी है. साथ ही, मोहब्बतपुर में विवि परिसर के लिए 4.7330 हेक्येर भूमि खरीदी जानी है. किसानों को भूमि के लिए सर्किल रेट का चार गुना प्रतिकर भुगतान करना है. रास्ते के लिए 7.50 करोड़ और परिसर के लिए खरीदी जीने वाली भूमि के लिए 11.62 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. भूमि का रेट क्रय समिति से तय करने के बाद इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया था, जिसे शासन ने मंजूर कर लिया है. शासन के विशेष सचिव योगेश दत्त त्रिपाठी ने स्वीकृति पत्र जिला प्रशासन को भेज दिया है.
मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर ने बताया कि शासन की ओर से स्वीकृति मिल गई है. अब खरीद के लिए जनपद में किसी एक अधिकारी को नामित किया जाएगा. अधिकारी नामित होने के बाद बजट आवंटित होते ही बैनामे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एसडीएम सदर की रिपोर्ट के अनुसार कुल दो सौ किसानों से जमीन की खरीद की जानी है.