Student Union/Alumni
हफलागंज छात्र संघ द्वारा जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग
कटिहार। सदर प्रखंड के सिरनिया पश्चिम पंचायत अंतर्गत हफलागंज में बारिश के दिनों में जल जमाव की समस्या गंभीर हो जाती है। सड़क पर जलजमाव के कारण बड़ी आबादी आवागमन की समस्या झेलती है। इसको लेकर हफलागंज छात्र संघ ने पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से जल निकासी हेतु पक्का नाला बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस पर भीम आर्मी छात्र संघ ने किया पौधरोपण
छात्र संघ के अध्यक्ष प्रदीप रजक, संगठन प्रभारी अजय कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव मुकेश पासवान, सचिव निरंजन पोद्दार आदि ने पंचायत के उपमुखिया मो मुस्ताक, मो नजरुल, अनंत मंडल, दुलाल साह, फिरोज आलम, सूरज कुमार आदि ने अविलंब समस्या के निदान की मांग की है।