लॉकडाउन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से करें पढ़ाई, फ्री में कर सकते हैं ये 67 ऑनलाइन कोर्स
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से हार्वड विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए 67 ऑनलाइन पाठ्यक्रम फ्री कर दिए हैं. विद्यार्थी लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ही इन पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं. साथ ही, इन्हें पूरा कर सकते हैं. अलग-अलग इन पाठ्यक्रमों की अवधि एक से 12 हफ्ते के बीच है. इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. कई देशों में स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में आप लॉकडाउन का फायदा उठाकर प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से घर बैठे ही फ्री में इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं. इनमें से कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिन्हें आप एक हफ्ते में ही पूरा कर सकते हैं.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने जिन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को फ्री किया है उनमें प्रोग्रामिंग, स्वास्थ्य, चिकित्सा, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, कला एवं डिजाइन और व्यवसाय आदि हैं. विद्यार्थी अपनी रुचि के हिसाब से इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को चुन सकते हैं और इनमें फ्री में दाखिला ले सकते हैं.
इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट online-learning.harvard.edu पर जाकर अपनी रुचि का विषय चुनें. कोर्स चुनने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा.
हार्वर्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
साभार- अमर उजाला