Abroad NewsAustralia
Trending

एचएयू के विद्यार्थी करेंगे आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढ़ाई

नई दिल्ली :
राष्ट्रीय कृषि उच्च शैक्षणिक परियोजना- संस्थागत विकास योजना के अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, एचएयू के विद्यार्थी आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय कृषि उच्च शैक्षणिक परियोजना- संस्थागत विकास योजना के तहत सोमवार को एक ऑनलाइन कृषि कौशल सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू हुआ है। इसका उद्घाटन वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति एवं वाइस प्रेसीडेंट (Research, Enterprise and International) प्रो. डेबोराह स्वीनी ने किया। कार्यक्रम में एचएयू के कुलपति प्रो. समर सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

विज्ञानियों व कृषि उद्यमियों से नवीनतम तकनीकों को जानेंगे –

प्रो. समर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आस्ट्रेलिया में जाकर पढ़ाई करना अभी संभव नहीं है। इसलिए वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी की ओर से एक ऑनलाइन कृषि कौशल सशक्तीकरण कार्यक्रम लाच किया गया है। अब विद्यार्थी विदेशों की तर्ज पर ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा हासिल कर सकेंगे। कोरोना काल समाप्त होने के बाद विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ सकेंगे। साथ ही वहां के विज्ञानियों व कृषि उद्यमियों से मिलकर नवीनतम तकनीकों और रोजमर्रा की जिदगी में काम आने वाली व्यापार की बारीकियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में देश के 14 विश्वविद्यालयों के कुलपति के अलावा उद्योग जगत, बैंकिग व राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद के विज्ञानी विद्यार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल –

ऑनलाइन कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से डा. अरुणाचलम, डा. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सोलन, हिमाचल प्रदेश के कुलपति डा. परविद्र कौशल, शेर-ए-कश्मीर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नजीर अहमद, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल के कुलपति डा. अनुपम मिश्रा व बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इनके अलावा बेंगलुरु, केरल, झांसी, धारवाड़, जोबनेर सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, उद्योग जगत, बैंकिग व मैनेज के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

सिडनी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन माध्यम से 5 मॉड्यूल हुए लांच –
विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डा. आशा क्वात्रा व अंतरराष्ट्रीय मामलों के संयोजक डा. दलविद्र सिंह ने बताया कि सिडनी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन माध्यम से पांच मॉड्यूल लांच हुए में। इनमें 21वीं सदी के आंत्रप्रेन्योर मॉड्यूल, क्रिएटीविटी एंड इनोवेशन मॉड्यूल, डिजाइन थिकिग मॉड्यूल, इंडस्ट्री सेमिनार और रिफ्लेक्शन रिपोर्टिग मॉड्यूल शामिल हैं।

अतंरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारीकरण की मिलेगी जानकारी –
इस कार्यक्रम के लाच होने से विद्यार्थियों को कृषि उत्पादों के अतंरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारीकरण की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कृषि की आधुनिक तकनीकों के बारे में भी जान सकेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की स्वयं की स्किल्स विकसित होगी और इनोवेशन व आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें

1 नवंबर से शुरू हो रहा पॉलीटेक्निक का अकादमिक सत्र, ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड मे होगी पढ़ाई

लखनऊ :

पॉलीटेक्निक में 1नवंबर से अकादमिक सत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। चार राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है, जबकि 31 अक्टूबर तक सीटों का आवंटन हो जाएगा। एक नवंबर से प्रथम वर्ष के छात्रों की पढ़ाई शुरू हो रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पहले ही कोर्स में विलंब हो चुका है, ऐसे में प्रथम वर्ष के छात्रों के कोर्स पूरा कराना चुनौती भरा है। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन के प्रारूप को लागू करने की तैयारी कर रहा है। यह व्यवस्था संस्थानों के खुलने के बाद की जाएगी। तब तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

कई विषयों से संबंधित शिक्षकों की कमी है –
देरी से शिक्षा सत्र होने के चलते निदेशालय ने शिक्षकों को अतिरिक्त समय देने के लिए निर्देशित किया है। छात्र-छात्राओं को अगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो वह शिक्षकों से अलग से समय लेकर जानकारी कर सकेगा। बता दें कि प्रदेश के कई पॉलीटेक्निक में विषयों से संबंधित शिक्षकों की कमी है। वहां पर फैकल्टी के नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजे जा चुके हैं, जिस पर शीघ्र ही नियुक्ति की संभावना है। कुछ समय पहले रिटायर्ड शिक्षकों को अस्थाईतौर पर रखने की योजना थी, लेकिन उसे अमल में नहीं लाया जा सका।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button