घंटी आधारित शिक्षकों के निश्चित मानदेय की ओर बढ़ा उच्च शिक्षा विभाग
जमशेदपुर। कुलपतियों के साथ की गई ऑनलाइन बैठक में राज्यपाल ने घंटी आधारित संविदा शिक्षकों को निश्चित मानदेय देने की बात उठाई थी। इसके बाद इन्हें निश्चित मानदेय दिलाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रयास तेज कर दिए है।
विभाग के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह ने सभी कुलपति को पत्र भेजकर घंटी आधारित शिक्षकों के संबंध में जानकारी मांगी है। इसमें स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत घंटी आधारित शिक्षक, न्यूनतम राशि व अधिकतम राशि की जानकारी मांगी है। इसे एक सप्ताह के अंदर विभाग को प्रेषित करने को कहा गया है। इस पत्र के बाद घंटी आधारित शिक्षकों में निश्चित मानदेय की आस जगी है।
यह भी पढ़ें – MIT में कल से शुरू होगी अगले सत्र की ऑनलाइन पढ़ाई, जानिए समय सारिणी
घंटी आधारित शिक्षकों का प्रदर्शन जारी
कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षकों का ऑनलाइन प्रदर्शन जारी है। ये सभी निश्चित मानदेय एवं यूजीसी के निर्देश के अनुरूप उनके स्थायीकरण की मांग को लेकर अपने-अपने घरों में आंदोलनरत है। शुक्रवार को भी यह आंदोलन जारी रहा।