उच्च शिक्षा निदेशालय को 3900 शिक्षक भर्ती के लिए मिली अनुमति
लखनऊ।
प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के लिए राहत वाली खबर है। उच्च शिक्षा निदेशालय को असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पड़े। 3900 पदों पर भर्ती शुरू करने की शासन से मौखिक अनुमति मिल गई है। रिक्त पदों की समीक्षा के बाद निदेशालय जल्द ही उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग यूपी को भर्ती के लिए पदों का अधियाचन भेजेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 4 साल पहले विज्ञापन जारी किया था। जिसकी भर्ती प्रक्रिया अब जाकर पूरी हुई है। इसके बाद कोई विज्ञापन नहीं आया। डेढ़ साल पहले निदेशालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 534 पदों पर भर्ती के लिए आयोग को अधियाचन भेजा था, जिसे वापस ले लिया था। अब इस पर कार्यवाही ने गति पकड़ ली है।