HPTET की प्रोविजनल आंसर की हुयी जारी, रिजल्ट जल्द होंगे जारी
उम्मीदवार16 सितंबर 2020 तक आंसर की पर ऑब्जेक्शन कर सकते है
नई दिल्ली।
कोविड 19 महामारी में सभी परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। इन परीक्षाओं के आयोजन पर कुछ पक्ष में है तो कुछ विपक्ष में है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजिनल आंसर की जारी कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आंसर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpbose.org/onlineservices/cet/tet/instructions.aspx पर जारी की गई है। ऐसे में जो भी कैंड्डीटे्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल पोर्टल पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर किसी कैंड्डीटे्स को किसी आंसर की पर कोई आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन कर सकते है। जिसके लिए उम्मीदवार को 16 सितंबर 2020 तक का समय दिया गया है।
यहां पढ़ें – VIFT में ‘इंटेलिजेंट फैब्रिक्स इन काॅन्टेक्स्ट ऑफ कोविड-19’ पर वेबिनार आयोजित
फाइनल आंसर की के बाद रिजल्ट होगा जारी –
बताते चलें कि HP TET 2020 की परीक्षा का आयोजन 25 से 28 अगस्त के बीच आयोजित हुयी थी। इससे पहले यह परीक्षा जून में आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण और उसके लॉकडाउन की वजह से यह परीक्षा टाल दी गई थी। जिसके बाद यह एग्जाम 25 से 28 अगस्त के बीच आयोजित हुयी थी। जिसकी प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को आसंर पर आब्जेक्शन होने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। जिसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की चेक कर सकते है और आब्जेक्शन या आपत्ति होने पर वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है।