हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के डिप्लोमा टेक्नीशियन पोस्ट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी
नई दिल्ली।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिप्लोमा टेक्नीशियन पोस्ट के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए लिंक 3 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा की तिथि और समय उम्मीदवारों को ई-मेल द्वारा सूचित किया जाएगा।
यहां पढ़ें – 30 सितंबर तक बढ़ी इग्नू में जुलाई 2020 सत्र में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि
तीन भागों में होगी परीक्षा –
बताते चलें कि डिप्लोमा टेक्नीशियन पदों के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी। वहीं यह परीक्षा तीन भागों में होगा। इनमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल हैं। इसके अलावा भाग- I में सामान्य जागरूकता पर 20 प्रश्न होंगे। वहीं भाग- II में अंग्रेजी और रीजनिंग पर 40 सवाल पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hal-india.co.in पर जाकर चेक कर सकते है।