एचपीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली।
हिमाचल प्रदेश में होने वाली एचपीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल होंगे वे अपने एडमिट कार्ड एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org है। इसके अलावा छात्र आगे दिए लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बस अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
ये रही मुख्य जानकारी –
बता दें कि एचपीटीईटी 2020 परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होंगी और 9 अगस्त 2020 को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड या हॉल टिकट के बिना, उम्मीदवारों को केंद्रों में प्रवेश करने और परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpbose.org/ पर जाएं।