छह जुलाई से कैसे शुरू होगी पढ़ाई, मेरठ यूनिवर्सिटी के मंसूबों पर अब भी उठ रहे सवाल
मेरठ. शासन ने सीसीएसयू मेरठ और उससे संबंद्ध डिग्री कॉलेजों में साल 2020-21 का शैक्षणिक सत्र छह जुलाई से शुरू करने का आदेश दे दिया गया है. शासन ने प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए शैक्षणिक कैलेंडर तो निर्धारित कर दिया है। इसके अनुसार छह जुलाई से दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें वर्ष की छात्राओं की कक्षाएं शुरू होनी है।लेकिन जून तक विवि की परीक्षा न होने से छह जुलाई से सत्र की शुरुआत संभव नहीं है।
कैलेंडर के हिसाब से स्नातक प्रथम वर्ष का शैक्षणिक सत्र 17 अगस्त से शुरू किया जाएगा। सत्र 2020-20 के प्रथम वर्ष के सेमेस्टर परीक्षा और वार्षिक परीक्षा15 से 20 दिन की देरी से शुरू करने के लिए कहा गया है। पाठ़यक्रम को पूरा करने के लिए अध्यापन के दिन बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। इसमें शीतकालीन अवकाश और अन्य अवकाश को भी घटाने के लिए कहा गया है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश और पठन पाठन पांच जुलाई से सभी विवि और कॉलेजों में करने के लिए भी कहा गया है।