JEE मेन परीक्षा में हो सकता है बदलाव: HRD मंत्री
नई दिल्ली। दो बार परीक्षाओं के स्थगित होने के बाद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने JEE Main अप्रैल 2020 की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितम्बर तक आयोजित करने का निर्णय लिया। अब JEE मेन परीक्षा के समय में थोड़ा बदलाव हो सकता है। यूपीएससी एनडीए परीक्षा के साथ तारीखें क्लैश हो रही हैं।
हाल ही में एक ट्वीट में, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इससे संबंधित जानकारी दी है-
I have received representations from many students regarding the clash of dates of #JEEMain with #NDA. The matter has been examined. Students appearing in JEE (Main), who could not update that they are also appearing in the NDA exam scheduled on 6th Sept, should not worry.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 21, 2020
यह भी पढ़ें – लखनऊ विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की परीक्षा ओएमआर शीट पर, बहुविकल्पीय प्रणाली आधारित होंगी परीक्षा
बता दें कि आज पोखरियाल के एक और ट्वीट ने लोगों का जेईई मेन की तरफ ध्यान आकर्षित कर दिया है। ट्वीट के अनुसार कोरोना वायरस के कारण चल रही परिस्थितियों को देखते हुए सेंट्रल सीट एलॉकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने निर्णय लिया है कि संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन 2020 पास अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा के केवल पास सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। उनके अंकों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। जबकि इससे पहले NIT और केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में दाखिले के लिए छात्रों के लिए JEE MAIN परीक्षा पास करने के साथ 12वीं की परीक्षा में 75 % अंक या क्वालिफाइंग एग्जाम के टॉप 20 परसेंटाइल में होना जरूरी था। पढ़ें संबंधित ट्वीट
For admissions in NITs & other Centrally Funded Technical Institutions, apart from qualifying JEE Main, the eligibility is to secure a minimum of 75% marks in XII Board exams or rank among the top 20 percentile in their qualifying examinations: Union HRD Minister,Ramesh Pokhriyal pic.twitter.com/NfztuzJSEg
— ANI (@ANI) July 23, 2020