इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का परीक्षा टालने के लिए अनशन आठवें दिन भी जारी
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षा नहीं कराने की मांग को लेकर बुधवार को भी छात्रों का अनशन जारी रहा। तेज बारिश के बीच भी क्रमिक अनशन आठवें दिन चलता रहा। अनशन को समर्थन देने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा यदि विवि प्रशासन क्रमिक अनशन पर बैठे छात्रों की मांगे नहीं मानता है तो यह छात्र शक्ति को चुनौती होगी। अनशन स्थल पर छात्रों की एक सभा हुई इसके उपरांत कुलपति को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें – मां सरस्वती छात्र संघ के सदस्यों ने निजी स्कूलों में बच्चों की फीस माफ करने की मांग
छात्रों ने महिला छात्रावास में रक्षाबंधन के दिन छात्राओं के अभिभावकों के आवागमन के संबंध में व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। शिवबली यादव, मो. मसूद अंसारी ने कहा महिला छात्रावास के विजिटिंग हाल को सैनिटाइज कराया जाए। उसे रक्षाबंधन के दिन अभिभावकों के लिए तैयार कर दिया जाए। अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में एक ज्ञापन कुलपति को दिया गया। छात्रों ने अपना ज्ञापन प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू को दिया। इस दौरान हरेंद्र यादव, अनीश यादव, वीरेंद्र पटेल, मोहम्मद सलमान, सचिन पहलवान, शुभम सिंह मौजूद रहे।