Civil Services AcademyIndian News

IBPS ने जारी किया एग्‍जाम कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा, यहाँ से करें डाउनलोड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से जारी कैलेंडर को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से सत्र 2022-23 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यह कैलेंडर आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट आज यानी 16 जनवरी 2022 को जारी की गई है। साल 2022 में आईबीपीएस क्लर्क और पीओ की परीक्षा कब होगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसका पूरा विवरण दिया गया है। जो उम्मीदवार बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल देख सकते हैं। इस बार आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर में परीक्षाओं के पंजीकरण प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।

आईबीपीएस की ओर से जारी कैलेंडर के तहत, आरआरबी, पीओ, क्लर्क, एसओ जैसी सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए अस्थायी परीक्षा तिथियों की घोषणा की घोषणा हुई है। हालांकि, इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर वेबसाइट विटिज कर सकते है।

यह भी पढ़ें – एमपीपीएससी राज्य सेवा और वन सेवा का रिजल्ट तथा कट ऑफ मार्क्स जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

इन नियमों में बदलाव

इस बार आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर में परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। संस्‍थान के मुताबिक इस बार प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा दोनों के लिए केवल ‘एकल पंजीकरण’ किया जाएगा। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि विभिन्न रिक्तियों के लिए भर्ती के विवरण की घोषणा नियत समय में की जाएगी। मेन्स एग्जाम का अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे कैलेंडर

  1. कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Tentative Calendar of Online CRP for RRBs & PSBs पर क्लिक करें।
  3. अब Online Main Exam Calendar 2022-23 के लिंक पर जाएं।
  4. यहां Tentative Calendar of Online के लिंक पर क्लिक करें।
  5. अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

Direct Link से कैलेंडर पाने के लिए यहां क्लिक करें.

एग्‍जाम की तारीखें

कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल I प्रारंभिक परीक्षा- 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त 2022 ऑफिसर्स स्केल II और III सिंगल एग्जाम- 24 सितंबर 2022 ऑफिसर्स स्केल I मेन्स परीक्षा- 24 सितंबर 2022 ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा- 01 अक्टूबर 2022

प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)

प्रारंभिक परीक्षा- 15, 16 और 22 अक्टूबर 2022 मुख्य परीक्षा- 26 नवंबर 2022 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा- 24 व 31 दिसंबर 2022 मुख्य परीक्षा- 29 जनवरी 2023

एग्‍जाम कैलेंडर में परीक्षा तिथियों के विवरण के अलावा कुछ दिशानिर्देश भी दिए गए हैं, जिन्हें सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय ध्यान में रखना चाहिए जैसे, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान आदि के लिए दिशानिर्देश शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button