Indian News

ICAI CA EXAM: नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए खुले केंद्र, पढ़ें नोटिस

नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई ने सीए परीक्षा के लिए देश भर में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र खोलने का फैसला किया है। इस साल मई परीक्षा और नवंबर की परीक्षा एक साथ होंगी। उसी के लिए आधिकारिक नोटिस आईसीएआई की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है। आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org है।

हाल ही में आईसीएआई ने एक नोटिस भी जारी किया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CA परीक्षा के लिए आने वाले छात्रों और सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए और COVID-19 महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें – IIM CAT 2020: कैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

मुख्य जानकारी-
ये परीक्षाएं सभी दिनों में एकल-पाली में ही आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होंगी।

* फाउंडेशन पेपर-3 व 4 की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी और 4 बजे तक चलेगी।

* सीए की परीक्षा देश में 207 शहरों में आयोजित की जाएगी। जबकि विदेशों में ये परीक्षा 5 शहरों में आयोजित होगी।

परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त तक चलेगी।

* फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 9, 11, 15 और 17 नवंबर को होगी। इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा ग्रुप (1) 2,4,6 व 8 नवंबर को होगी। जबकि ग्रुप (2) परीक्षा 10 12 और 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का नाम और तिथि:

फाउंडेशन कोर्सनवंबर 9, 11, 15 और 17, 2020
इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेन- ओल्ड स्कीमनवंबर 2, 4, 6 व 8, 2020- ग्रुप I
नवंबर 10, 12, 16, 2020- ग्रुप II
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन – न्यू स्कीमनवंबर 2, 4, 6 व 8, 2020- ग्रुप I
नवंबर 10, 12, 16, 18, 2020- ग्रुप II
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन(ओल्ड एवं न्यू)नवंबर 1, 3, 5  &, 2020- ग्रुप I
नवंबर 9, 11, 15 व 17, 2020- ग्रुप II
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button