मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी इक्डोल की 450 बीएड सीटें, जानें मिनिमम एलिजिबिलिटी
शिमला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डिस्टेंस लर्निंग सेंटर इक्डोल की शुरू हुई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में बीएड कोर्स की कुल 450 सीटें भरी जाएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सबसे ज़्यादा आर्ट्स की 375 सीटें हैं. आर्ट्स के अलावा मेडिकल की 25, नॉन मेडिकल और कामर्स की भी 25-25 सीटें भरी जानी हैं. मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
प्रवेश के लिए ग्रेजुएशन में कमसे कम 50 फीसदी अंक होने ज़रूरी हैं. आरक्षित वर्ग के लिए यह सीमा 45 फीसदी तय की गई है. इस कोर्स में दस फीसदी सीटें बीएड के लिए आरक्षित होती है. अगर ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक नहीं होने पर पोस्टग्रेजुएशन के 50 फीसदी अंको के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. कोर्स के लिए सिर्फ एनसीटीई से मान्यता प्राप्त रेगुलर ट्रेनिंग प्रोग्राम करने वाले पात्र होंगे.
इक्डोल की ओर से इस बार बढ़ाई गई फीस में बीएड कोर्स की सालाना फीस में पांच हजार की बढ़ोतरी की गई है। यह कोर्स अब करीब तीस हजार में किया जा सकेगा. हालांकि रेगुलर निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों में मुश्किल से बीएड की सीटें भरी गई हैं. इक्डोल की ओर से शुरू किए गए एमए एजूकेशन कोर्स में दो सौ सीटें भरी जानी हैं। इसके लिए किसी भी संकाय में स्नातक पात्र होंगे। एमए एजूकेशन एमएड कोर्स के बराबर होता है.