आईसीएमआर ने इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए प्रिस्क्राइबिंग स्किल्स पर ऑनलाइन कोर्स किया लांच
नई दिल्ली।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इंडियन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए प्रिस्क्राइबिंग स्किल्स पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स रोगी सुरक्षा दिवस पर लॉन्च किया गया है। इस संबंध में आईसीएमआर के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा की गई है। बता दें कि इस कोर्स को क्लीनिकल फार्माकोलॉजी, क्लिनिकल डिसिप्लिन और प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (पीएसएम) विभागों के विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है, जो भारत भर के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों के 15 आईसीएमआर चिकित्सा उपयोग केंद्रों में स्थित है।elhi
यहां पढ़ें – आईआईटी दिल्ली के निदेशक ने जेईई में अटेम्प्ट बढ़ाने को लेकर किया पोस्ट
प्री टेस्ट का होगा आयोजन –
बताते चले कि नए कोर्स के लिए 4 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2020 को प्री टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।12 अक्टूबर, 2020 से पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा और यह 30 दिसंबर, 2020 को पूरा होगा। जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किये जा सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद योग्य छात्र इसके लिए रजिस्टर कर सकते है।