आईसीएसआई ने की 45 नये परीक्षा केंद्र की घोषणा, 26 सितंबर से बदल सकेंगे एग्जाम सेंटर
नई दिल्ली।
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने कंपनी सेक्रेट्री परीक्षाओं के लिए 45 नये परीक्षा केंद्रों की घोषणा की है। आईसीएसआई द्वारा दिसंबर 2020 में आयोजित की जाने वाली फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं कोविड-19 महामारी को देखते हुए बनाये गये इन नये परीक्षा केंद्रों में से अपनी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र का चुनाव कर पाएंगे। संस्थान उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र में संशोधन के लिए 26 सितंबर से 9 अक्टूबर 2020 तक की अवधि निर्धारित की है। इस दौरान छात्र आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर विजिट करके अपनी सुविधा के अनुसार नये परीक्षा केंद्र का चुनाव कर पाएंगे।
यहां पढ़ें – एमपी टीईटी परीक्षा स्थगित, जल्द ही जारी होगी नई तिथि व एडमिट कार्ड
जून 2020 परीक्षा, दिसंबर 2020 परीक्षाओं के साथ ही आयोजित –
आईसीएसआई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार तमिलनाडु में 10 कर्नाटक में 6, आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में 4 और केरल में 2 नये केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, पश्चिम जोन में गुजरात और महाराष्ट्र में 10 नये केंद्र बनाये गये हैं। कोविड-19 महमारी के चलते जून की परीक्षाआयोजित नहीं की जा सकी थी। आईसीएसआई ने घोषणा की थी कंपनी सेक्रेट्री जून 2020 परीक्षाओं को दिसंबर 2020 परीक्षाओं के साथ ही आयोजित किया जाएगा।