Indian NewsUniversity/Central University
Trending

फिट इंडिया मूवमेंट पर इग्नू और लखनऊ विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय वेबिनार हुआ सपन्न

लखनऊ। फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगाँठ पर इग्नू लखनऊ, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ आज नेशनल वेबिनार आयोजित किआ गया। जिसमें फिटनेस क्षेत्र से कई प्रसिद्ध स्पीकर्स इस वेबिनार में शामिल हुए तथा होलिस्टिक डेवलपमेंट कैसे हो सकता है ,इस बारे में अपने विचार साझा किये। इस वेबिनार में संरक्षक के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर प्रोफेसर अलोक कुमार रॉय शामिल हुए तथा अपने विचार साझा किये। इस वेबिनार के अध्यक्ष के रूप में इग्नू लखनऊ की क्षेत्रीय निदेशिका डॉ० मनोरमा सिंह तथा संजय कुमार दिवाकर (उप निदेशक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) शामिल हुए। इसी कड़ी में आगे स्पीकर के रूप में संजय तिवारी जुड़ें और समाज तथा समाज में खेलों के महत्व एवं योगदान के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें- सीएसजेएमयू बिना परीक्षा दिए अस्थायी तौर पर मिलेगा दाखिला, परीक्षा देकर फेल होने पर प्रवेश नहीं

इसके बाद अगले स्पीकर के रूप में हिन्दुस्तान टाइम्स के खेल संवाददाता अनंत मिश्रा विभिन्न प्रकार के खेल के बारे में वेबिनार में चर्चा की। इसके बाद अगले स्पीकर उत्तराखंड क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन तथा पूर्व रणजी प्लेयर उबैद कमाल क्रिकेट और क्रिकेट के महत्व तथा योगदान के बारे में विचार साझा किये तथा उन्होंने अपने बच्चों को क्रिकेट के प्रति कैसे प्रेरित किया इसके बाते में भी विस्तार से बताया। इसके बाद अगले स्पीकर के रूप में ग्लोबल ई कैंपस के सीनियर एडिटर तथा योग विशेषज्ञ डॉ० अंजनी कुमार दुबे भी योग एवं उसके महत्व के बारे विस्तृत जानकारी की तथा दैनिक दिनचर्या कैसे अच्छी बनाये जिससे स्वास्थ्य ठीक रहे इसके बारे भी विस्तारपूर्वक बताया। आपको बता दें कि इस वेबिनार के संयोजक के रूप में डॉ० अनामिका सिन्हा (इग्नू लखनऊ), डॉ० प्रमोद गुप्ता (‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ लखनऊ विवि) तथा डॉ० अंशु केडिआ (एपी सेन गर्ल्स कॉलेज, लखनऊ) जुड़ें तथा इस वेबिनार में शामिल हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्होंने ये भी बताया आने वाले समय में हम ऐसे वेबिनार करते रहेंगे।

इस वेबिनार का सीदा प्रसारण एजुकेशन पार्टनर ग्लोबल ई कैंपस है के यूट्यूब चैनल के द्वारा किया गया जिसमें लगभग 500 से अधिक लोग इस वेबिनार से जुड़ पाए तथा प्रसिद्द स्पीकर्स  को यूट्यूब लाइव के माध्यम से सुन पाए।

यूट्यूब पर भी देख-सुन सकते हैं वेबिनार

अगर किसी कारावस आपसे ये वेबिनार छूठ गया है या आप स्पीकर्स को नहीं सुन पाए हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Global E Campus पर जा कर देख-सुन सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button