इग्नू की टर्म-ईंड सितंबर के पहले सप्ताह से, अंतिम वर्ष छात्रों को देनी होगी सत्रांत परीक्षाएं
नई दिल्ली।
यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी कर सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से करानी हैं। हाल ही में यूजीसी द्वारा यह कहा गया है कि आयोग द्वारा निर्धारित समय में हर राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को परीक्षा कराना अनिवार्य है। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून 2020 टर्म-ईंड परीक्षा को लेकर स्पष्ट किया है कि विभिन्न मास्टर्स डिग्री, बैचलर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को सत्रांत परीक्षाएं देनी होंगी। इग्नू की टर्म-ईंड परीक्षाओं का आयोजन सितंबर 2020 के पहले सप्ताह से किया जाना निर्धारित किया गया है। इग्नू द्वारा बुधवार 22 जुलाई 2020 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन छात्रों के रजिस्ट्रेशन जून 2020 टर्म-ईंड-एग्जामिनेशन में समाप्त हो रहे थे और वे सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं, तो उनके रजिस्ट्रेशन को दिसंबर 2020 टर्म-ईंड-एग्जामिनेशन तक विस्तारित कर दिया जाएगा।
यहां क्लिक कर भरे फार्म – इग्नू जून 2020 टीईई एग्जामिनेशन फॉर्म के लिए डायरेक्ट लिंक
जुलाई के अंत तक भरें एग्जामिनेशन फॉर्म –
बता दे कि ऐसे सभी छात्र जिन्हें सितंबर 2020 के पहले सप्ताह से आयोजित किये जाने वाले जून टर्म-ईंड-एग्जामिनेशन में सम्मिलित होना है, वे अपना एग्जामिनेशन फॉर्म 31 जुलाई तक भर सकते हैं। सितंबर परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म को ऑनलाइन भरा जा सकता है, जिसे इग्नू के परीक्षा पोर्टल, exam.ignou.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है। साथ ही, छात्र इग्नू जून 2020 टीईई एग्जामिनेशन फॉर्म के लिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। छात्रों को ध्यान रखना चाहिए उन्हें परीक्षा के लिए शुल्क भी जमा करना होगा, जो कि थ्योरी एवं प्रैक्टिल व लैब कोर्स दोनो के लिए 150 प्रति कोर्स निर्धारित किया गया है। एग्जाम फी का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।