सितंबर में अंतिम वर्ष की परीक्षा कराएगा इग्नू, यूजीसी की गाइडलाइंस बनेगी आधार
नई दिल्ली।
यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी कर सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से यह अनुरोध किया है कि वे अपने यहां के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से कराये व सितंबर के अंत तक देश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से करानी हैं। वहीं इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू – IGNOU ) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की रिवाइज्ड गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर विभिन्न कोर्सेज के फाइनल ईयर की परीक्षा कराने का फैसला किया है। इग्नू ने कहा है कि बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के फाइल ईयर या फाइनल सेमिस्टर स्टूडेंट्स की जून टर्म एंड परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। संस्थान ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस संबंध यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
यहां पढ़ें – एकेटीयू से सम्बद्ध संस्थानों के पीजी छात्रों का ऑनलाइन वाइवा अगस्त-सितम्बर में होने के आसार
बताते चलें कि वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है, मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीजी डिप्लोमा/डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के वह स्टूडेंट्स जो अपने कोर्स के फाइनल ईयर/सेमिस्टर में रजिस्टर्ड हैं और जिन्होंने टीईई जून 2020 परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भर दिया है, वह टीईई जून 2020 परीक्षा में बैठने के योग्य हैं। जून टीईई परीक्षा सितंबर 2020 में आयोजित की जाएगी। साथ ही यूनिवर्सिटी ने यह भी कहा कि सितंबर फर्स्ट वीक में होने जा रही टीईई परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि पैक्टिकल एग्जाम की सूचना के लिए संबंधित रीजनल सेंटर्स से अलग से संपर्क किया जाएगा।
अनुपस्थित छात्र दिसम्बर में दे सकेंगे परीक्षा –
विश्वविद्यालय ने बताया कि जो स्टूडेंट्स कोविड-19 महामारी के चलते सितंबर में टीईई परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे, उन्हें दिसंबर 2020 में परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाने का निर्देश दिया गया है।