ऑनलाइन मोड से एकेडमिक वर्ष की शुरुआत करने में जुटा IIM कलकत्ता, अगस्त से शुरू होगी कक्षाएं
नई दिल्ली।
अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से अकादमिक वर्ष की शुरुआत करने में जुटा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता। संस्थान ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अगस्त 2020 से नए के साथ-साथ एमबीए कोर्स के पहले छात्र अपने घरों में सुरक्षित रहकर डिजिटल तरीके से कक्षाएं ले सकेंगे।
आईआईएम कलकत्ता की निदेशक प्रोफेसर अंजू सेठ ने कहा, ‘ऑनलाइन माध्यम से फिर से कक्षाएं शुरू करने के साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपनी अकादमिक सख्ती बरकरार रखें और पढ़ाने के अपने अनूठे तरीके की रक्षा करे।’
बताते चलें कि बयान में कहा गया है कि ऐसी और डिजिटल पहलों पर विचार किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को सुरक्षित कक्षाएं लेने में मदद मिल सकेगी। छात्रों के सेहत को ध्यान में रखकर लिए गए इस फैसले से ऑनलाइन पढाई को विस्तार देने में मदद मिलेगी।