IIM/ManagementIndian News

आईआईएम कैट रिजल्ट जारी, 9 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल, इनमें से 7 स्टूडेंट्स हैं इंजीनियर

कैट 2021 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। आप ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।  9 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। 

अहमदाबाद। आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2021 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान आईआईएम अहमदाबाद ने कैट परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। कैट रिजल्ट 2021 का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर एक्टिव किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। साथ ही आप अपना कैट 2021 स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।

कैट 2021 में कुल 9 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है। सभी पुरुष उम्मीदवार हैं। इन 9 में से 7 कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं। 100 परसेंटाइन लाने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हैं।

यह भी पढ़ें – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां भरें फॉर्म 

किस राज्य से कितने टॉपर

हरियाणा – 01
तेलंगाना – 01
पश्चिम बंगाल – 01
उत्तर प्रदेश – 02
महाराष्ट्र – 04

इसके बाद 99.99 परसेंटाइल पाने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 19 है। ये सभी अभ्यर्थी भी पुरुष हैं। इन 19 में से 16 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं। कैट 2021 में 99.98 परसेंटाइल पाने वाले कुल 19 कैंडिडेट्स हैं। इनमें से सिर्फ एक महिला अभ्यर्थी है, जो इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से है। गौरतलब है कि इन 19 में से भी 15 स्टूडेंट्स इंजीनियर हैं।

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • आईआईएम कैट की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। होम पेज पर दायीं ओर CAT 2021 score card download link दिखेगा। इसे क्लिक करें।
  • कैट 2021 कैंडिडेट लॉगइन का पेज खुलेगा. यहां अपनी कैट 2021 यूजर आईडी और पासवर्ड भरें।
  • फिर स्क्रीन पर दिख रहा 7 कैरेक्टर्स का सिक्योरिटी कोड भरें और लॉग-इन बटन पर क्लिक करें।
  • आपका लॉग-इन पेज खुल जाएगा। यहां आपको आपका स्कोर कार्ड मिलेगा। इसे अच्छी तरह चेक कर लें और डाउनलोड कर लें।
  • डाउनलोड करने के बाद आप कैट स्कोरकार्ड का प्रिंट लेकर भी रख लें। भविष्य में यह काम आएगा।

कैट 2021 परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी। आंसर-की पर 08 से 11 दिसंबर 2021 तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। कुल 161 ऑब्जेक्शन दर्ज किए गए, जिनमें से आईआईएम ने एक को सही पाया। जिस सवाल का उत्तर बदला गया वह तीसरी शिफ्ट में क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन में पूछा गया था। क्वेश्चन आईडी 48916813385 है। आईआईएम ने बताया है कि इसके दो सही उत्तर हो सकते थे – 92 और 460. जिन्होंने भी इनमें से कोई उत्तर दिया, उन्हें पूरे अंक दिए गए हैं।

भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम समेत अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में एमबीए एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट एग्जाम का आयोजन किया जाता है।

CAT 2021 result direct link से देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button