Indian News

IIT-दिल्ली बनाएगा पीपीई, फंडिंग के लिए एमओयू साइन, सस्ता होने के साथ ही आसानी से हो सकेगा डिस्पोज

नई दिल्ली. हेल्थ वर्कर्स के लिए PPE किट बनाने के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी यानी IIT-दिल्ली को फंडिंग मिल गई है. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, IIT-दिल्ली ने इसके लिए PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया है. एमओयू के तहत IIT-दिल्ली की स्टार्टअप कंपनी ETEX हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए स्मार्ट टेक्सटाइल प्रोडक्ट तैयार करेगी और हेल्थ केयर वर्कर्स तक पहुंचाएगी.

IIT-दिल्ली की टीम टेक्सटाइल इंजिनियरिंग की एक्सपर्ट है. आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने बताया कि IIT-दिल्ली की स्टार्टअप कंपनी ने अभी ‘कवच’ मास्क लॉन्च किया है. इस मास्क को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए ETEX ने दिव्यांगों के एक सोशल एंटरप्राइज ECOTATV के साथ करार किया है.

टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर बिपिन कुमार बताते हैं, कोविड-19 के लिए यह मास्क एक इंजिनियर्ड मल्टीलेयर्ड सॉल्यूशन है. गाउन – लैमिनेटेड निटेड टेक्सटाइल. पीपीई के डिस्पोजल को भी एक मसला बताते हुए उन्होंने कहा, सिंथेटिक पॉलिप्रॉपलीन यानी बिना बुना हुआ पीपीई एक बार के इस्तेमाल के बाद डिस्पोज करने पर पर्यावरण के लिए खतरनाक है, जबकि फाइबर स्ट्रक्चर का लोकल पीपीई आसानी से डिस्पोज हो सकता है. इसी पर हमारी टीम काम कर रही है.

टेक्सटाइल इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट की इस टीम का इरादा है कि ज्यादा से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स के लिए पीपीई पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द काम हो और यह सस्ता भी हो. साथ ही, यह डिस्पोज आसानी से हो सके.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button