IIT-गांधीनगर दे रहा है डायरेक्ट एडमिशन, एक साल के डिप्लोमा कोर्सेज में ले सकते हैं प्रवेश
अहमदाबाद. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में डायरेक्ट एडमिशन का शानदार मौका मिल रहा है. ये एडमिशन डिप्लोमा कोर्सेज में दिया जाएगा. इसके लिए कई अलग-अलग स्ट्रीम्स में नए कोर्सेस शुरू किए गए हैं.
ये कोर्सेस IIT-गांधीनगर में शुरू हुए हैं. एक साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस, जिसमें एडमिशन के लिए ना तो किसी गेट स्कोर की जरूरत है और ना ही एंट्रेंस टेस्ट की. स्टूडेंट्स के पास एमटेक कोर्सेज में लैटरल एंट्री पाने का मौका होगा, यानी एक साल डिप्लोमा करने के बाद आप एमटेक में सीधे दूसरे साल में एडमिशन ले सकते हैं.
केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, अर्थ सिस्टम साइंस, मैटेरियल साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश ले सकते हैं.
IIT-गांधीनगर के निदेशक सुधीर कुमार जैन के मुताबिक ये कोर्स और डायरेक्ट एडमिशन की योजना कोरोना वायरस से प्रभावित स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर शुरू की गई है. दुनियाभर में बिगड़े हालात के कारण कई स्टूडेंट्स की उच्च शिक्षा और नौकरी की योजना बिगड़ गई.
ऐसे में उनका समय बर्बाद न हो, इसलिए आईआईटी ग्रेजुएट्स इन कोर्सेस में सीधे एडमिशन पा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि ये कोर्सेस आगे भी संचालित किए जाएंगे. लेकिन डायरेक्ट एडमिशन का लाभ सिर्फ इस साल दिया जा रहा है.