कोरोना लॉकडाउन में भी IIT गांधीनगर को 20% प्लेसमेंट बढ़ने की उम्मीद, छात्रों के लिए डिप्लोमा-फेलोशिप कोर्स भी लॉन्च
नई दिल्ली. लॉकडाउन के बाद भी 10 से अधिक कंपनियों ने आईआईटी गांधीनगर के छात्रों को इंटर्नशिप से लेकर फुल टाइम नौकरी दी है. आईआईटी गांधीनगर के निदेशक डॉक्टर सुधीर के जैन ने उम्मीद जताई है कि जारी सत्र के दौरान प्लेसमेंट में 20 फीसदी तक की वृद्धि होगी. समय की मांग के अनुरूप आईआईटी गांधीनगर ने छात्रों के लिए पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया है. आपको बता दें कि बीते दिनों कुछ आईआईटी और आईआईएम के छात्रों को मिली हुई नौकरी और इंटर्नशिप से हाथ धोने की भी ख़बरें आई थीं.
कोविड 19 की वजह से छात्रों की योजनाओं पर पानी फिरने को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने कई तरह के डिप्लोमा शुरू किए हैं. 2020-21 के अकादमिक साल के लिए जारी किए गए इन डिप्लोमा की अवधि एक साल की होगी. ये उन बच्चों के लिए होगा जो इस साल ग्रैजुएट हो रहे हैं.
नए डिप्लोमा कोर्स और प्लेसमेंट के बारे में डॉक्टर सुधीर के जैन ने कहा कि प्लेसटमेंट पर कोविड का असर तो होगा. इसकी वजह से जिन्हें नौकरी मिलेगी उनके ज्वाइनिंग में देर हो सकती है और कुछ की नौकरियां जा भी सकती हैं.’ उनका मानना है कि ये सारी बातें इस पर निर्भर करेंगी की आने वाले दिनों में इंडस्ट्रियल सेक्टर कैसा करता है.
डॉक्टर जैन ने कहा कि हम इस साल भी पूरे सत्र में प्लेसमेंट कराने की तैयारी में है और उम्मीद है कि पहले की तुलना में 20 प्रतिशत ज़्यादा प्लेसमेंट होगा.’ उन्होंने जानकारी दी कि लॉकडाउन के बाद से अभी तक 10 संस्थानों ने उनके छात्रों को इंटर्नशिप से लेकर फुल टाइम नौकरी दी है.