Indian News
स्टूडेंट्स कृपया ध्यान दें, IIT-JEE एडवांस की परीक्षा अब 23 अगस्त को होगी
नई दिल्ली. IIT-JEE एडवांस परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. अब यह परीक्षा 23 अगस्त को होगी. आज मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने खुद इस बात की जानकारी दी है. आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा को पहले 17 मई को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस संकट के चलते इसे स्थगित कर दिया गया.
इससे पहले बीते मंगलवार को रमेश पोखरियाल ने वेबिनार में JEE एडवांस परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि परीक्षा अगस्त में होगी. हालांकि, तब उन्होंने तारीख की घोषणा नहीं की थी. उस दौरान निशंक ने IIT- JJE मेंस और नीट की परीक्षाओं की तारीख बता दी थी. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा था कि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. जबकि जेईई मेंस की परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को कराई जायेगी.