IIT-कानपुर का आदेश, कोरोना की वजह से हॉस्टल खाली करें छात्र
कानपुर. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़े शैक्षणिक संस्थान भी एहतियाती कदम उठा रहे हैं. इसी दिशा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी-के) ने अपने छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दे दिए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT-कानपुर) ने स्टूडेंट्स को तीन दिन में हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए हैं. स्टूडेंट्स से यह भी कहा गया है कि अगर वे कैंपस छोड़ना चाहते हैं, तो उनको विशेष अवकाश दिया जाएगा.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़े शैक्षणिक संस्थान भी एहतियाती कदम उठा रहे हैं. इसी दिशा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT-K) ने अपने छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दे दिए हैं.
IIT कानपुर ने छात्रों को तीन दिन में हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए हैं. साथ ही, कम्युनिटी सेंटर में होने वाले कार्यक्रमों को अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया गया है. संस्थान के उपनिदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है. बीटेक समेत सभी स्नातक, एमबीए और एमटेक, एमडी, एमएस के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को 19 मार्च तक हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है.
साभार- नव भारत टाइम्स