IIT-कानपुर ने बनाया रोगाणुनाशक चेंबर, कुछ ही सेकेंड में कर देगा वायरस फ्री
कानपुर. लॉकडाउन के बीच आईआईटी कानपुर ने एक ऐसा रोगाणुनाशक चेंबर विकसित किया है जो कुछ ही सेकेंड के भीतर व्यक्ति को वायरस फ्री कर देगा.
आईआईटी-कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि शोधकर्ताओं और आईआईटी कानपुर में शुरू किए गए स्टार्टअप ने मिलकर रोगाणुनाशक चेंबर तैयार किया है. आईआईटी कानपुर इनक्यूबेटर के सीईओ डा. निखिल अग्रवाल ने बताया कि क्यूप्रो-हेल्थटेक नया रोगाणुनाशक चेंबर ला रहा है.
ये स्वचालित रोगाणुनाशक चेंबर पूरी तरह से बंद हैं. इसमें जब कोई व्यक्ति प्रवेश करेगा तो उसके शरीर पर रोगाणुनाशक का छिड़काव होगा. वह रोगाणुओं से मुक्त हो जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में कुछ ही सेकेंड का वक्त लगता है.
आईआईटी कानपुर का कहना है कि चेंबर का आकार ऐसा है कि इसे किसी भी कार्यालय या सार्वजनिक स्थल के प्रवेश द्वारा पर मेटल डिटेक्टर के साथ रखा जा सकता है. परिसर को रोगाणु/कोविड-19 से मुक्त रखा जा सकता है.