Indian News

महज एक KG की ‘फोल्डेबल स्टडी टेबल’ बनाने वाले इशान फोर्ब्स की लिस्ट में, IIT कानपुर से कर रहे PHD

कानपुर. फो‌र्ब्स इंडिया की ओर से जारी अंडर-30 की सूची में आइआइटी कानपुर के पीएचडी छात्र व इनक्यूबेटर इशान सदाशिवन को शामिल किया गया है. फो‌र्ब्स की इस सूची में 30 शख्सियतों के नाम हैं. बता दें कि कला, साहित्य, मनोरंजन, फैशन, खेल, संगीत, तकनीकी, स्वास्थ, समाज के लिए कुछ नया कर रहे लोगों को फो‌र्ब्स की सूची में शामिल किया जाता है.

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इशान सदाशिवन ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ‘फोल्डेबल स्टडी टेबल’ बनाया था. इसका वजन केवल एक किलोग्राम है. यह उठाने में बेहद आसान है. यह टेबल एक बैगनुमा आकार ले लेता है.

्इशान ने IIT कानपुर के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन प्रोग्राम के अंतर्गत उद्यमिता विकास किया. उन्होंने प्रोसॉक नाम से कंपनी की शुरुआत की. कंपनी ज़रूरतमंद बच्चों के लिए बैग बनाती है. उनके बनाए गए टेबल बैग कई राज्यों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. अब तक सवा लाख से अधिक टेबल बैगों की बिक्री हो चुकी है. इशान ने संस्थान से मास्टर इन डिजाइन किया है. उनके शोध की बदौलत IIT कानपुर को 2019 में स्टेम इंपैक्ट अवार्ड मिला था. वह मौजूदा समय में संस्थान से PHD कर रहे हैं.
साभार- जागरण डॉटकॉम और फोर्ब्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button