IIT कानपुर आयोजित कराएगा जैम 2020, नौ फरवरी को होने वाली पऱीक्षा की जानें पूरी डीटेल
नई दिल्ली. देशभर के आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी बंगलूरू से एमएससी (दो वर्षीय), ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूअल डिग्री, एमएससी-एमएस (रिसर्च)/पीएचडी ड्यूअल डिग्री सहित अन्य पोस्ट डॉक्टरल कोर्स करने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए होने वाला ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जैम) 2020 का आयोजन इस बार आईआईटी कानपुर करवाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। परीक्षा नौ फरवरी 2020 को देशभर में एक साथ आयोजित की जाएगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके लिए पांच सितंबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आठ अक्तूबर तक छात्रों को आवेदन का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के बाद 20 मार्च को परिणाम की घोषणा होगी। परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, जैम 2020 में तीन पैटर्न के प्रश्न (मल्टीपल ज्वाइस, मल्टीपल सेलेक्ट और न्यूमेरिकल आंसर टाइप) पूछे जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बायोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स और मैथमेटिकल स्टेटिक्स विषयों की होगी। दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और जियोलॉजी विषयों की परीक्षा होगी।