IIT/Engineering

आईआईटी मद्रास ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मिलाया हाथ, इस फील्ड में करेंगे रिसर्च

आईआईटी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के (Ministry of Road Transport and Highways MoRTH) साथ हाथ मिलाया है। आईआईटी संस्थान और मंत्रालय मिलकर Pavement इंजीनियरिंग और परिवहन प्रणाली फील्ड में मिलकर रिसर्च करेंगे।

चेन्नई। आईआईटी मद्रास ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है। आईआईटी संस्थान और मंत्रालय मिलकर Pavement इंजीनियरिंग और परिवहन प्रणाली फील्ड में मिलकर रिसर्च करेंगे। इस दौरान आईआईटी मद्रास ने एक बयान में कहा कि इस शोध में फुटपाथ निर्माण के लिए नई सामग्री novel (pavement materials) हाइड्रोजन सेल परिवहन (hydrogen cell transportation),आटोमेटिक व्हीकल क्लासिफिकेशन (Automatic vehicle classification),नॉवेल टोल सिस्टम (novel toll systems), घटना प्रबंधन प्रणाली, यात्री सूचना प्रणाली, फास्टटैग डेटा एनालिटिक्स और ट्रैफिक सिमुलेशन के अलावा परिवहन सुरक्षा पर नई टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – अब NDA परीक्षा में भाग ले सकेंगी महिलाएं, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

वहीं आईआईटी मद्रास इस रिसर्च को संचालित करने के लिए कैंपस में ‘MoRTH Chair’ स्थापित कर रहा है। यह यातायात और राजमार्ग इंजीनियरिंग में शिक्षण और प्रशिक्षण आयोजित करेगा। इसके अलावा MoRTH Chair के प्रोफेसर ‘यातायात और राजमार्ग इंजीनियरिंग’ के क्षेत्र में रिसर्च के लिए एक रणनीतिक सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे। इसके लिए तैयार किए गए MoU पर प्रोफेसर ने बीते दिन यानी कि 17 अगस्त, 2021 को हस्ताक्षर किए गए थे। हस्ताक्षर करने वाले प्रोफेसर महेश पंचगनुला, डीन और प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति, निदेशक, आईआईटी मद्रास ने हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा, सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर मनु संथानम (Manu Santhanam, Head, Department of Civil Engineering, IIT Madras), MoRTH के सेक्रेटरी गिरिधर अरमाने,सचिव,(Giridhar Aramane, Secretary, MoRTH) और इंद्रेश पांडे, महानिदेशक, उपस्थित रहे थे।

एमओयू साइनिंग इवेंट को संबोधित करते हुए, आईएएस, सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव, गिरिधर अरमाने, ने कहा, “आईआईटी मद्रास को कम प्रदूषणकारी pavement इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ आधुनिक परिवहन प्रणालियों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

वहीं इसके अलावा आईआईटी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras) ने हाल ही में नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्तियों (IIT Madras Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, स्टॉफ नर्स, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, फायर ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर तकनीशियन, जूनियर लाइब्रेरी तकनीशियन, सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर नियुक्तियां करेगा। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button