IIM: कैट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियों का हुआ ऐलान, इस तारीख को होगी परीक्षा
अहमदाबाद। भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश लेने के लिए होने वाली परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test, CAT 2020) को लेकर महत्वपूर्ण तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार इस परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर, 2020 को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन देश के 156 शहरों में किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को प्राथमिकता के अनुसार छह शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देय होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और द्विव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 2000 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। उम्मीदवार को शुल्क भुगतान करने के बाद उसे किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान ने प्रवेश की अंतिम तिथियों में किया बदलाव
भारतीय प्रबंधन संस्थान कैट परीक्षा 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां :
रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि | 05 अगस्त, 2020 ( सुबह 10 बजे से) |
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि | 16 सितंबर, 2020 (सायं 5 बजे तक) |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि | 28 अक्तूबर, 2020 से 29 नवंबर, 2020 तक |
कैट परीक्षा की तिथि | 29 नवंबर, 2020 |
परीक्षा का रिजल्ट | जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में |
IIM कैट परीक्षा में ऐसे करें आवेदन :
* सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
* वेबसाइट में दिए गए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
* आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और फीस का भुगतान करें
* आवेदन फार्म को पूरा भरने के बाद उसे सबमिट करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।