IMU CET 2020: भारतीय समुद्री विवि प्रवेश परीक्षा रद्द, क्वालिफाईंग परीक्षा के अंकों के आधार पर मिलेगा दाखिला, रजिट्रेशन डेट भी बढ़ी
नई दिल्ली। भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी – आईएमयू) ने विभिन्न ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आयोजित किये जाने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी), 2020 को रद्द कर दिया है। आईएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट, imu.edu.in पर जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में दाखिला अब क्वालिफाईंग परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा इसके साथ ही, इन कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 21 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आईएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिये दिया गया है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक को क्लिक करें
आईएमयू में विभिन्न ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आईएमयू-सीईटी रजिस्ट्रेशन 2020 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इसके बाद नये पेज पर दिये गये रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पोर्टल, imucet2020.onlineregistrationform.org/IMUCET/ पर जा सकते हैं, जहां उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके सम्बन्धित कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – लखनऊ विश्वविद्यालय: दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी
देना होगा आवेदन शुल्क
भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (आईएमयू) द्वारा विभिन्न ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार जनरल, ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।
इन कोर्सेस के लिए कर सकते हैं आवेदन
भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में चार वर्षीय बीटेक (मैरीन इंजीनियरिंग), चार वर्षीय बीटेक (नेवल आर्किटेक्चर एवं ओशियन इंजीनियरिंग), तीन वर्षीय बीएससी (नॉटिकल साइंस), तीन वर्षीय बीबीए (लॉजिस्टिक्स, रिटेलिंग एवं ई-कॉमर्स इंजीनियरिंग), तीन वर्षीय बीएससी (शिप बिल्डिंग एवं रिपेयर) और नॉटिकल साइंस में एक वर्षीय डिप्लोमा) शामिल हैं।