Campus SpecialSchool Corner
Trending
अमेरिकन किड्स साकेत में नगर निगम ने बच्चों को सिखाए कचरा डालने के गुर।
नगर निगम ने बच्चों को सिखाए कचरा प्रबंधन के सरल तरीके
लखनऊ: आज नगर निगम की टीम अमेरिकन किड्स साकेत में पहुंची जहां कक्षा नर्सरी से सीनियर केजी के बच्चों को बताया गया की कचरा एकत्र करने वाली गाड़ी जब आती है तो घर का वेस्ट कूड़ा उसी में डालना चाहिए। बच्चों को बताया गया की सूखा कचरा नीले कूड़ेदान में एवं गीला कचरा हरे कूड़ेदान में डाला जाना चाहिए। जिससे कचरे को डंप करने में सुविधा रहती है।
स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में बच्चों ने इस एक्टिविटी को समझा। वहीं स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी ने उक्त एक्टिविटी का संचालन किया।
बच्चों को दो कूदे दान रखकर उनमें क्रमशः कूड़ा डालने को आमंत्रित किया गया। दो प्रकार के वेस्ट रखे गए। गीला और सूखा। बच्चों ने बारी बारी से गीला वेस्ट हरे कूड़ेदान में एवं सूखा वेस्ट नीले कूड़ेदान में डाला।