महात्मा गांधी विश्वविद्यालय में पीजी और यूजी कोर्स की परीक्षाएं 18 मई से होंगी शुरू
त्रिवेंद्रम. केरल स्थित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी. राज्य में कोरोना को लेकर हालात सामान्य होने के बाद प्रशासन ने यह फ़ैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी. विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर के छठे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं जो कि अब 18-19 मई से शुरू होंगी. स्नातक पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल एग्जाम 25 मई और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल एग्जाम 28 मई को आयोजित होगा. आपको बता दें कि इससे पहले महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दिया था.
विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वो परीक्षाओं संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए नियमित तौर पर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mgu.ac.in है. इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है जो कि तीन मई तक है. लॉकडाउन की वजह से देशभर के सभी स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं. कई प्रतियोगिता परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. कई परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है. महात्मा गांधी विश्वविद्यालय में लॉकडाउन की वजह से अब कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी. कॉपियों को जांचने की प्रक्रिया एक सप्ताह में ही समाप्त हो जाएगी।.
नोट- महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
साभार- अमर उजाला