मिथिला विश्वविद्यालय में 31 मार्च तक कक्षाएं और सभी परीक्षाएं स्थगित, कोरोना के चलते लिया फैसला
दरभंगा. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के चलते दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं और परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बैठक के बाद यह फ़ैसला किया. मौके पर 31 मार्च तक विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध सभी कॉलेजों एवं स्ववित्त पोषित संस्थानों में पठन-पाठन ठप रखने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही 31 मार्च तक प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी छात्रावासों को अविलंब खाली कराने का निर्णय भी लिया गया.
बैठक में कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को भेजे गए पत्र से पदाधिकारियों को अवगत कराया. साथ ही आवश्यक निर्देश जारी किए.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से खाली कराने का निर्णय लिया गया है. बैठक में तय हुआ कि विश्वविद्यालय समेत विभिन्न कॉलेजों के छात्रावासों को अविलंब अगले आदेश तक के लिए खाली कराया जाए. इसके लिए सभी छात्रावासों के अधीक्षकों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से पांच मार्च को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्राप्त एडवाइजरी पर भी चर्चा की गई. इसकी प्रति सभी प्रधानाचार्यों को भेजी जा चुकी है. सभी प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष व इकाईयों के प्रधान इस एडवाइजरी का अनुपालन अपने संयंत्र के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे.
स्नातक तृतीय खंड की 16 मार्च से आगे की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। बता दें कि स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा तीन मार्च से प्रारंभ है. शनिवार को परीक्षा आयोजित हुई, लेकिन सोमवार 16 मार्च से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है.
साभार- दैनिक जागरण