सागर: शिक्षा परिसर में कार्यक्रमों को लेकर ABVP और NSUI आमने-सामने, जाने पूरी खबर
सागर. नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर भाजपा और कांग्रेस का छात्र इकाइयों ABVP और NSUI के बीच मध्य प्रदेश के सागर जिले में काफ़ी होड़ देखी जा रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा शहर में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में स्कूल कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की युवा विंग एनएसयूआई (NSUI) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.
हाल में मकरोनिया सरकारी कॉलेज में परिषद के छात्रों द्वारा लगवाए गए पंडाल को हटवाया गया. एनएसयूआई के प्रदेश सहसचिव अनुरूद्ध गौर ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन की बिना अनुमति के पंडाल लगवाया गया था. कई छात्रों ने इसका विरोध किया था.
आरोप है कि हस्ताक्षर अभियान के नाम पर छात्राओं के मोबाइल नंबर मांगे जाते हैं. इससे पहले एनएसयूआई ने कॉलेज और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया था. छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी, फॉर्म भरने की जानकारी आदि दी जाती थी. एनएसयूआई के इस कार्यक्रम को विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने यह कहते हुए विरोध किया था कि एनएसयूआई स्कूल, कॉलेजों में अपनी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. एनएसयूआई के पदाधिकारी क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड पर अपना मोबाइल नंबर व नारे लिख रहे हैं. परिषद की जिला इकाई के पदाधिकारियों का आरोप था कि यह गलत है, शिक्षा परिसर में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकता है.