Indian News

शान्ति निकेतन इंस्टीट्यूट में टेक फेस्ट ‘जंक यात्रिकी’ का आयोजन

मेरठ (ग्लोबल-ई-कैंपस नेटवर्क). मोहिउद्दीनपुर स्थित शान्ति निकेतन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट में शनिवार को टेक फेस्ट ‘जंक यांत्रिकी’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के संस्थाध्यक्ष व मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर किया.

इसके बाद मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया. विशिष्ट अतिथि सांख्यिकी अधिकारी श्री शैलेन्द्र चैधरी, भाजपा नेत्री डा0 मंजु सेठी, चेयरपर्सन सिवालसास श्री वकील अहमद, जूनियर हाई स्कूल छज्जूपुर के प्राचार्य श्री धमेन्द्र शर्मा, डा0 इम्मामुद्दीन अहमद, श्री राहुल सांगवान, श्री वेदपाल कश्यप, श्री सुधीर सांगवान आदि रहे. जंक यात्रिकी कार्यक्रम के अन्तर्गत बीटेक व पोलिटेकनिक की विभिन्न शाखाओं जैसे कम्पयूटर सांइस, मैकेनिकल एवं सिविल के विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये सभी सक्रिय मॉडल व प्रोजेक्टस की सभी अतिथिओं द्वारा निरीक्षण के बाद सराहना की गई. जिसमें मुख्य रूप से छात्र कृष्ण देव, विपिन व दिनेश द्वारा फयूचर कार, छात्र अनुप, अनिल, मुकेश द्वारा हाइडोलिक ब्रिज, छात्र जावेद, इमरान, लव द्वारा ग्रैविटी डेम, छात्र राहुल, अजय, महिमा द्वारा रेजिडेन्सल बिल्डिंग, छात्र रोहित यादव द्वारा मोबाईल कॉलिंग कार, बीटेक के अरविन्द पाण्डेय द्वारा जेसीबी मशीन, पोलिटेक्निक की कोमल, खुशी, सौरभ द्वारा थरमल पॉवर प्लॉट, बीटेक के छात्र आर्दश द्वारा बनाई गई डिजिटल वॉच व कैनेडर रहे. कार्यक्रम का विशेष आकर्षन छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये ऑनलाईन गेम्स व उनके द्वारा प्रस्तुत की गई पीपीटी रही. संस्थाध्यक्ष डॉ सोमेन्द्र तोमर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और संस्थान के निदेशक डॉ मनोज कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रोप्साहित किया. कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों को सम्मान प्रतीक एवं शॉल द्वारा सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ता उपस्थित रहे.

Show More

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button