उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं के लिए तैयार रहें विश्वविद्यालय और स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
आशुतोष शुक्ला( नई दिल्ली). कोरोना महामारी से शुरू हुए लॉकडाउन से जो परीक्षाएं बीच में ही रोक देनी पड़ी थी उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा के निर्देशानुसार लॉकडाउन खत्म होते ही पुनः 15 दिनों के भीतर फिर शुरू हो जाएंगी. संकेत साफ है कि किसी भी स्थिति में सरकार शिक्षार्थियों के रिजल्ट में देरी नहीं चाहती ही विद्यार्थियों, विद्यालयों और विश्वविद्यालयों को अपनी व्यवस्थाओं सहित तैयार रहने के स्पष्ट निर्देश दे दिए गए है.
लाकडाउन हटने के बाद परीक्षा की तैयारियों वऑनलाइन पढ़ाई की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से सत्र नियमित हुआ है. इसे पटरी से नहीं उतरने देंगे डॉ शर्मा ने परीक्षा में केवल चार सवाल पूछने परीक्षा की अवधि दो घंटे रखने और तीन पालियों में परीक्षा कराने के निर्देश दिए. केंद्रीय मूल्यांकन के बजाय उन्होंने मूल्यांकन केंद्रों के विकेंद्रीकरण की अधिक से अधिक संख्या में मूल्यांकन केंद्र बनाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन का मूल्यांकन कराने को कहा. मुख्यमंत्री ने मूल्यांकन केंद्रों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि दिन में अधिकतम कितनी कापियों का मूल्यांकन होगा. जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी कॉपिया जल्द से जल्द जांचने को भी कहा गया है. मूल्यांकन कार्य खत्म कर जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में हर हाल में रिजल्ट घोषित करने और स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम पहले घोषित करने के भी निर्देश दिए गए. डॉ दिनेश शर्मा ने किया यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करने जा रहे हैं.