कोलंबिया, प्रिंसटन, स्टैनफोर्ड समेत अमेरिका के दर्जनों विश्वविद्यालय में कक्षाएं बंद, कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला
वॉशिंगटन. समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में कम से कम एक दर्जन कॉलेजों विश्वविद्यालयों और कैलिफोर्निया स्थित स्कूलों में छात्रों के क्लास में आने पर रोक लगा दी है. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते ये फैसला लिया गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोन वायरस के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए अपने पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला किया है.
अल-जज़ीरा मीडिया के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस से 800 से अधिक लोगों संक्रमित हुए हैं और कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद ही ये फैसला लिया गया है. सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन जैसे राज्यों में देखा गया है.
मंगलवार को, मैसाचुसेट्स के कैम्ब्रिज में हावर्ड विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों से कहा कि वह अपनी वसंत के अवकाश के बाद परिसर में न लौटें. दरअसल, अवकाश के बाद शनिवार से कई विश्वविद्यालयओं और स्कूल शुरु होने जा रहे हैं. इन सभी ने छात्रों से 23 मार्च तक के लिए ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए कहा है. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि ये फैसला काफी सोच विचार करने के बाद लिया गया है. दरअसल, ऐसा करने से बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा नहीं होंगे. साथ ही लंबे समय तक क्लास और डाइनिंग हॉल में एक दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताएंगे.
कोलंबिया विश्वविद्यालय, प्रिंसटन विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और वाशिंगटन विश्वविद्यालय ने भी यहीं घोषणा की है.समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक अमेरिका में करीब 30 प्रांत कोरोना से प्रभावित है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद ट्रंप सरकार की आलोचना हुई थी। वहीं ट्रंप सरकार ने बचाव करते हुए कहा था कि वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है.
साभार- दैनिक जागरण