Abroad News

विदेशी छात्रों के वीजा नियमों से संबंधित अमेरिकी फैसले पर भारत ने जाहिर की चिंता

नई दिल्ली। भारत ने कहा कि पूूूरी तरह ऑनलाइन शिक्षा करने वाले विदेशी छात्रों का वीजा वापस लिए जाने के अमेरिका के फैसले से भारत चिंतित था क्योंकि इससे बड़ी संख्या में अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर रहे भारतीयों छात्रों को लौटना पड़ सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के उप मंत्री डेविड हैल के साथ हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें – विदेश जाने के इच्छुक छात्र अब भारतीय शिक्षा संस्थानों में लेंगे दाखिला :पोखरियाल

श्रीवास्तव ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता में कहा, ”हम इस संभावना से चिंतित हैं कि इससे बड़ी संख्या में अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की वापसी हो सकती है। हमने अमेरिकी पक्ष के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है। ”उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को संदेश दिया है कि यहां दोनों देशों के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान और आपसी संबंधों की भूमिका को ध्यान में रखे जाने की आवश्यकता है क्योंकि इसने समग्र संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीवास्तव ने कहा, ‘”अमेरिकी पक्ष ने इस संबंध में हमारी चिंताओं पर गौर किया है।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button